अम्बेडकर सेवा समिति ने धूमधाम से मनाई अम्बेडकर जयंती

अम्बेडकर सेवा समिति ने धूमधाम से मनाई अम्बेडकर जयंती

अम्बेडकर सेवा समिति ने धूमधाम से मनाई अम्बेडकर जयंती
अम्बेडकर सेवा समिति ने धूमधाम से मनाई अम्बेडकर जयंती

प्रतापगढ़ संवाददाता रिपोर्ट : अम्बेडकर सेवा समिति प्रतापगढ़ के तत्त्वावधान में विश्व रत्न, बोधिसत्व, सिम्बल ऑफ नॉलेज, संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई। शहर के अम्बेडकर चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम की औपचारिक मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा तथागत महात्मा बुद्ध एवं बाबा साहब के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब सिर्फ दलितों के मसीहा ही नहीं थे बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर धकेल दिए गए हर उस गरीब, मजलूम, शोषित, वंचित एवं हासिए पर स्थित कमजोर तबके के रहनुमा थे जो किसी भी तरह की गैर बराबरी एवं अन्याय का शिकार है। पूज्य भंते द्वारा त्रिशरण/पंचशील से कार्यक्रम का बुद्धारम्भ हुआ। समिति की अध्यक्षा सुशील कश्यप ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें धम्मपट्टिका पहना कर   सम्मानित किया। 


       कार्यक्रम में उपस्थित भारी भीड़ जिसमें महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, जवान सभी का उत्साह देखते ही बनता था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बाबा साहब के अनुयायियों से अम्बेडकर चौराहा पट गया। जय भीम का गगनभेदी उद्घोष करते एवं डीजे की धुन पर नाचते युवाओं का उत्साही जत्था जब अम्बेडकर चौराहे पर पहुँचता तो पूरा आसमान भीममय हो जाता। इस अवसर पर कुछ स्वयंसेवी संगठनों ने राहगीरों एवं भीड़ के लिए शरबत की भी व्यवस्था की थी तो दूसरी तरफ बहुजन साहित्य के स्टाल लगे हुए थे। ऐसा लगता था जैसे पूरा अम्बेडकर चौराहाभीम मेले में तब्दील हो गया हो । 


         इस अवसर पर जन विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए उनमें सुशील कुमार खनन अधिकारी, लाल बहादुर राजस्व अधिकारी, नगर पालिका प्रतापगढ़, N.N. गोपाल न्यूरो सर्जन, डॉ. सचिन मेडिकल कॉलेज, रामराज सरोज PWD लेखाधिकारी, मुन्नीलाल राणा समाज कल्याण अधिकारी, डॉ. शिवमूर्ति लाल मौर्य, राम सजीवन मौर्य ' बब्बू' MBC, आलोक कुशवाहा, बहन लीलावती संरक्षिका समन्वय सेवा संस्थान, लल्ली देवी, राकेश कनौजिया संघनायक समन्वय सेवा संस्थान, वेद प्रकाश सरोज, सी.पी. राव जिला संयोजक अटेवा, अर्जुन गौतम अध्यक्ष पू.मा. शिक्षक संघ लक्ष्मणपुर, कल्पना कनौजिया, अरुण सरोज, राजेश सरोज जिला मंत्री पू.मा. शिक्षक संघ, भागीरथी सरोज NT, सुशील कुमार दद्दू राज्य कर अधिकारी, गिरिजा नंद कनौजिया, दिनेश कनौजिया, उमेश कनौनिया आदि रहे।

संवाददाता रिपोर्ट