नशे के खिलाफ सुल्तानपुर घोष पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
Beuro report
लगभग 10 किलो गांजा बरामद कर 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
फतेहपुर ब्यूरो रिपोर्ट : फतेहपुर में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर इसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल कर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी अनुसार आपको बतादें मुखबिर की सटीक सूचना पर नौबस्ता पास मौजूद मधुकरी आश्रम के पास 2 तस्करों द्वारा गांजे की खेप को तस्करी करने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने टीम गठित की इस दौरान सूरज कनौजिया,दरोगा आनंद वर्मा,हेड कांस्टेबल संदीप कुमार,संदीप कुमार गौतम ने दबिश देकर 10 किलो 3 सौ ग्राम की गांजे की खेप बरामद कर 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।इस दौरान आपको बतादें गिरफ्तार अभियुक्तों में इरफान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी इजूरा थाना सुल्तानपुर घोष को गिरफ्तार किया गया है जिसके ऊपर दर्जनों मामले दर्ज होना बताया गया है इसी प्रकार शेर मोहम्मद पुत्र बब्बू अली निवासी अरखा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके ऊपर एनडीपीएस सहित अन्य दर्जनों मामले भी दर्ज होना बताया गया है इस दौरान पुलिस ने पूंछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेजा है। फिलहाल पुलिस की सराहनीय कोशिश ने सैकड़ों नौजवानों की जिंदगी को बर्बाद होने से बचाने का कार्य किया गया है।