लोक जन समाज पार्टी भारत कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती
लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट : लोक जन समाज पार्टी भारत के केंद्रीय कार्यालय चारबाग रेलवे स्टेशन रोड हुसैनगंज में स्थित विकास दीप में भारत रत्न एवं संविधान निर्माता श्रद्धेय डाक्टर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार चौधरी ने भारतीय संविधान के शिल्पी, भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
आज यहां जारी अपने संदेश में चौधरी जी ने कहा कि बाबा साहब डॉ0 आंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गां को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारत के संविधान में अनेक प्राविधान किये। भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब डॉ0 आंबेडकर के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गां के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तीकरण के लिए बाबा साहब डॉ आंबेडकर द्वारा किए गये प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। भेदभावरहित एवं समरस समाज का निर्माण ही डॉ. आंबेडकर के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार चतुर्वेदी केंद्रीय कार्यालय प्रभारी एवं संसदीय बोर्ड सदस्य धनंजय सक्सेना, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार चौधरी, 68 लोकसभा लाल गंज क्षेत्र प्रत्याशी मीरा गौतम, राघव मिश्रा, सत्यवान मौर्य,संजय पासवान, राज चंद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।