जिला स्वास्थ्य समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक सम्पन्न
Parijat bharat
फतेहपुर ब्यूरो चीफ महेश चौधरी रिपोर्ट : फतेहपुर में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित सभी बिंदुओं की बिंदुवार समीक्षा की। क्षय रोगियों के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप हर हाल में क्षय रोगियों की जांच कराना सुनिश्चित करे। विकास खंडवार कार्य योजना बनाकर टीम भावना के साथ कार्य करे। प्रधानमंत्री टी0बी0 रोग मुक्त भारत योजना के तहत क्षय रोगियों को दवाओं को समय से दी जाय और निरन्तर देखभाल करते रहे। इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी अभी तक बैठक नही किये हैं वो तत्काल बैठक करके आशा/आंगनबाड़ियों को किये जाने वाले कार्यों के प्रति जागरूक किये जाय। टी0बी0 की टेस्टिंग लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत निर्धारित समय के अंतर्गत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में खण्ड विकास अधिकारी सहयोग करें। तभी यह कार्यक्रम सफल हो सके। क्षय रोग अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यक्रम हेतु जो टीम बनायी गयी है उसका नाम, मोबाइल नंबर उप जिलाधिकारी/ खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराए।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 01 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक व दिनांक 11 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक दस्तक अभियान चलेगा। जिसमें संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर दी गयी। जिम्मेदारियों का सही से निर्वाह करते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाया जाय। उन्होंने कहा कि जिन विकास खंडों की बैठक शेष रह गई है, को कराते हुए बैठक की कार्यवृत्ति से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर खंड विकास अधिकारी एवं नगर पालिका/नगर पंचायतों में अधिशाषी अधिकारी से समन्वय बनाते हुए साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, इंटीलार्वा का छिड़काव आदि कार्य कराते हुए रिपोर्ट, फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा साथ मिलकर घर-घर भ्रमण के दौरान बुखार के रोगियों की सूची आईएलआई रोगियों की सूची टीबी रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची कुपोषित बच्चों की सूची कुष्ठ रोग फाइलेरिया रोग एवं कालाजार रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची को एक कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रचार सामग्री समय से उपलब्ध करा दे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसीएमओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।