डीईओ ने मतदाताओं से 13 मई को मतदान करने की अपील

Parijat bharat

डीईओ ने मतदाताओं से 13 मई को मतदान करने की अपील

शाहजहांपुर संवाददाता रिपोर्ट : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 27 शाहजहांपुर तथा 136 ददरौल विधानसभा के उप निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने जनपद वासियों से अपील की है कि 13 मई को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा इस लोकतंत्र के पर्व में सभी लोग अपने मतदान करने के जिम्मेदारी को अच्छे ढंग से निभाएं। मतदान बूथों पर छाया, पेयजल, ओआरएस, बैठने आदि की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर लू से बचाव के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। मतदाता को किसी प्रकार की मतदान करने में समस्या नहीं होगी। गत निर्वाचन में 40% से कम मतदान केंद्र के क्षेत्र में बुलावा टोली लगाई गई है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों से निकले इस लोकतंत्र के पर्व में मतदान अवश्य करें।