केंद्रीय सूचना ब्यूरो ने गोंडा में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

हर मतदाता को वोट देने का अधिकार है, इसका प्रयोग बिना भय, लालच के अवश्य करें - सी.के. पाठक

केंद्रीय सूचना ब्यूरो ने गोंडा में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
केंद्रीय सूचना ब्यूरो ने गोंडा में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

पारिजात भारत संवाददाता/गोंडा : केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार, लखनऊ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन राम अक्षयबर पाठक इण्टर कालेज, दतौली, मनकापुर, गोंडा में किया गया। अभियान की शुरुआत विद्यार्थियो ने पोस्टर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता कर स्थानीय कस्बों में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर आमजन को वोट डालने का संदेश दिया। इसके पश्चात विद्यार्थियों एवं आमजन के बीच एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवम जनमानस को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। उपस्थित जनसमूह को मतदाता जागरूकता आडियो सन्देश बजाकर सुनाया गया।   

       इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी.के. पाठक ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्भीक होकर निष्पक्ष रूप से बीना किसी लोभ-लालच के मतदान तिथि पर सभी को मतदान करने अवश्य जाना है। अपने परिवार वालों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। विशिष्ट अतिथि तृप्ति श्रीवास्तव ने कहा कि देश का वह हर व्यक्ति को इस पर्व को राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाते हुए सभी महिलाओं और 18 साल से ऊपर के जितने भी मतदाता है उनको बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिया गया वोट का अधिकार का प्रयोग अवश्य करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वीरेंद्र पांडेय ने उपस्थित जन समूह से कहा कि हर व्यक्ति और विद्यार्थीयों की जिम्मेदारी है कि जो मतदाता है वह अपना वोट अवश्य डालने जाए और जो नही जाना चाहते है उसके लिए टोली बनाकर अपने मुहल्ले के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम का संचालन जय सिंह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, लखनऊ ने किया और मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की यदि आपको अपना अधिकार और संवैधानिक हक पाना चाहते हैं तो आप को अपना कीमती वोट डालना बहुत हीं आवश्यक है। 

इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं आमजन के बीच मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता, रैली का आयोजन किया गया और विजयी प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से आकर्षण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित जन समूह और विद्यार्थीयों को "वोट जरूर डालेंगे" स्लोगन वाली मिनी स्टीकर और पंपलेट इत्यादि वितरित किया गया।

अगला मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम दिनांक 18 मई 2024 को बी.पी. इण्टर कालेज, पटखौली, मसखनवा, मनकापुर, गोंडा में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। 

आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सी.के. पाठक, प्रबन्धक, राम अक्षयबर पाठक इण्टर कालेज, दतौली, मनकापुर, गोंडा और विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री तृप्ति श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य, वीरेंद्र पांडेय, उमाशंकर मिश्रा, आनंद इत्यादि उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम जितेंद्र पाल सिंह, राम कुमार, जसपाल सहित लगभग 200 विद्यार्थी व विशिष्ट गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।