पुलिस अधीक्षक व क्षेत्रााधिकारी के कुशल निर्देशन पर थाना क्षेत्र में चला चेकिंग अभियान

Parijat bharat

फतेहपुर ब्यूरो रिपोर्ट : खागा तहसील के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के प्रेमनगर, बहेरा चौकी और अफोई चौकी के कौशाम्बी बार्डर में खागा डीएसपी बृजमोहन राय व थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी सुल्तानपुर घोष के नेतृत्व में दर्जनों वाहनों का चालन किया। वहीं डीएसपी के अगुवाई में प्रेमनगर कस्बे में थाना अध्यक्ष मय फ़ोर्स सहित किया पैदल गस्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

      समूचे क्षेत्र में दो पहिया से चार पहिया व ई रिक्शा, लोडर चालकों में मचा ह्ड़कंप, दर्जनों की तादात में चालान किया। पूरा मामला फतेहपुर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र का है ।