भारी मात्रा में शराब के साथ कार बरामद

भारी मात्रा में शराब के साथ  कार बरामद
भारी मात्रा में शराब के साथ  कार बरामद

गोपालगंज | पारिजात भारत समाचार :- गोपालपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के कोटनारहवां से BR 28Y 0195 नंबर की कार से 960 तेतरा पैक और 8पीएम शराब को बरामद किया।यह शराब की खेप यूपी से गोपालगंज के सिधवलिया ले जाया जा रहा था।गिरफ्तार तस्कर आकाश कुमार सोनी ग्राम सलेमपुर बाजार थाना सिधवलिया का रहने वाला है। ऐसा प्रतीत होता है की यह शराब लोकसभा चुनाव में वितरण हेतु ले जाया जा रहा था।पुलिस द्वारा तस्कर को जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैं।

सतार अली ब्यूरो प्रमुख की खास रिपोर्ट