सेवानिवृत्त हुए आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौधरी का विदाई समारोह सम्पन्न
Parijat bharat
बस्ती। सेवानिवृत्त हुए आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौधरी को बस्ती जिला आबाकारी अधिकारी कार्यालय में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त बस्ती केपी चौधरी ने उनके कार्यकाल की सराहना की। वहीं उत्तर प्रदेश आबाकारी एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री सतेंद्र कुमार द्विवेदी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर के बांसगांव, कोटिया अमान सिंह जैसे छोटे कस्बे के साधारण परिवार में जन्मे ओमप्रकाश "वर्ष 1988 में आबकारी विभाग में सिपाही के पद पर नियुक्त हुए। तदोपरांत उनकी तैनाती फैजाबाद, बलरामपुर, बाराबंकी, शाहजहांपुर और मुजफ्फरनगर आदि जिलों में समयांतर रूप से होती रही। व्यवहार से मृदभाषी ओमप्रकाश बेहद ही ईमानदार तथा अपने कार्य के प्रति हमेशा निष्ठावान रहे। वर्तमान में वह बस्ती जिले में आबाकारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त बस्ती केपी चौधरी ने कहा कि विभाग में लगन, निष्ठा और ईमानदारी से अपना सेवा कार्यकाल पूरा किया है इसके लिए मैं ओमप्रकाश जी की मुक्त कंठ से प्रशंसा करता हूं। उनकी इस बात का वहां उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। सहायक आयुक्त ने कहा इनकी सेवा विभाग के दूसरे साथी कर्मचारियों को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। उत्तर प्रदेश आबाकारी एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री सतेंद्र कुमार द्विवेदी द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह में उनके प्रति अपना स्नेह प्रकट करते हुए वहां उपस्थित लोगों ने फूल माला पहनाकर उन्हें विदाई दी।
विदाई समारोह में सहायक आयुक्त आबकारी बस्ती केपी चौधरी के अलावा आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार, महेंद्र सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, शुत्रुघ्न वर्मा तथा सेवानिवृत्त हुए आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश के परिवार से उनके बड़े भाई आरपीएसएफ से रिटायर्ड निरीक्षक गोरखनाथ, उप आबकारी निरीक्षक छेदी प्रसाद और उनके तीनों पुत्र संजीव कुमार, अखिलेश कुमार एवं ब्रजेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।