भाकियू श्रमिक जनशक्ति की बैठक हुई संपन्न

जो चौथे स्तंभ व किसान की बात करेगा वही देश पर राज करेगा : प्रदेश अध्यक्ष

भाकियू श्रमिक जनशक्ति की बैठक हुई संपन्न

पिहानी/हरदोई तहसील संवाददाता बिजनेश मिश्रा : हरदोई में 13 मई 2024 को होने वाले मतदान के मद्देनजर भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति संगठन के प्रदेश कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपलोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें वोट डालना सभी का अधिकार है। अपना वोट डालकर अच्छी सरकार चुने। ऐसी सरकार चुनें जो किसानों की बात को सुनें लखीमपुर की तरह गाड़ियों से न कुचले। खाद बीज की कालाबाजारी बंद करे।किसानों का कर्ज माफ करे बिजली पानी मुफ्त करे महिलाओं को सुरक्षा दे। पत्रकारों को वरीयता दे ऐसी सरकार चुने। ऐसी सरकार को चुने जो रेप पीड़िताओं के सव को जबरन रात के अंधेरे में न जलवाए अपराधियों पर मेहरबान न हो जैसे प्रोज्जल रेवन्ना और ब्रज भूषण शरण पर मेहरबान हुई सरकार। अजय मिश्रा टेनी पर मेहरबान के साथ ही खीरी में महिलाओं के चीर हरण करने वालों को संरक्षण दिया।ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का कार्य करें। और कहा कि किसानों और पत्रकारों पर लिखे गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं फर्जी मुकदमे लिखने वाले अधिकारियों पर विधिक कार्यवाही हो। 

        पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उनको कम से कम 50 लाख का बीमा दिया जाए। बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए। मोदी ने दो करोड़ नौकरियां देने का फर्जी वादा किया। 15 लाख खातों में आते आते रह गए खाता खुलवाने के नाम पर अपना ही फायदा किया। लोगों ने लंबी लाइन में लगकर खाते खुलवाए। दिन रात जागकर किसान फसलों की रखवाली कर रहा है। तब जाकर बच्चों का भरण पोषण कर पा रहा है किसान। पराली जलाने के नाम पर सैकड़ों फर्जी मुकदमे पंजीकृत किए गए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विकास कार्यों के बजाए धर्म के नाम पर वोट की भीख मांग रहे हैं यह हाल हो गया नेताओं का। कि विकास के नाम पर वोट इसलिए नहीं मांग पा रहे क्योंकि कोई विकास कार्य किया ही नहीं और इसके अलावा कोई मुद्दा ही नहीं बचा राजनीति के लिए।

         जिलाध्यक्ष प्रशांत दीक्षित ने कहा कि आज लोग न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहे लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा।सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जेदारी हो रही शिकायत करने पर पीड़ितों पर ही दर्ज हो रहे मुकदमे दबंगों के हौसले बुलंद हैं। इस मौके पर खालिद खां प्रदेश अध्यक्ष, प्रशान्त दीक्षित जिलाध्यक्ष, सत्य प्रकाश मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष, राधा राजपूत, ग्राम सभा अध्यक्ष, किरन देवी राजपूत, छोटी बिटिया राजपूत, श्रीराम, ज्ञानू, नरेश राजपूत, दीपक कुशवाहा, बनवारी गौतम सहित सैकड़ों पदाधिकारीगण मौजूद रहे।