लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

Parijat Bharat

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

गोपालगंज ब्यूरो रिपोर्ट - जिला कॉंग्रेस की संगठानात्मक बैठक और प्रेस वार्ता ज़िला कॉंग्रेस मुख्यालय अंशु मैरेज हाल में ज़िला अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में की गई । जिसमें लोक सभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गई साथ ही कॉंग्रेस पार्टी की गारंटी कार्ड को प्रकाशित किया गया। ज़िला अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कॉंग्रेस की देश के जनमानस को पाच गारंटी के साथ हर घर पहुँचने का संकल्प लिया हैं। काँग्रेस के कार्यकर्ता और बूथ रक्षक “हाथ का साथ-बदलेगा हालत “ के ज़रिए हर व्यक्ति तक पहुँचने का लक्ष्य के साथ संकल्पित हुए। ओम प्रकाश गर्ग ने बताया कि कॉंग्रेस की युवाओ की गारंटी के तहत हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी की गारंटी, युवा रौशनी के तहत पाच हज़ार करोड़ का नया स्टार्टअप फंड, महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को साल में एक लाख, केंद्र सरकार के नयी नौकरियो में 50% का आरक्षण, किसानों का कर्ज़ माफ़ी, MSP की क़ानून गारंटी स्वामीनाथन फ़ार्मूले वाली मानरेगा के तहत न्यूनतम 400 की गारंटी , पचीस लाख की स्वस्थ की गारंटी, शहरो के लिये मानरेगा जैसी योजना, सामाजिक और आर्थिक जनगणना जैसी कई गारंटी कॉंग्रेस की सरकार देगी। उक्त कार्यक्रम में नागेंद्र तिवारी, डॉक्टर रियाजुदीन अंसारी, विनोद कुमार तिवारी, हीरालाल गद्दी, राकेश कुमार तिवारी, सतार अली, हरेंद्र तिवारी, आजाद सिद्दीकी, दिनेश मांझी, मुकेश कुमार, प्रेमनाथ राय शर्मा, देवेंद्र पांडेय, सत्यनारायण सिंह, विनोद यादव, मुस्ताक अहमद, गजेंद्र पाठक, शंभू शाही, शकील अख्तर, अब्दुल रशीद, संजय रंजन, अनिल कुमार दूबे, जुल्फिकार अली भुट्टो, राहुल कुमार, पीर मोहम्मद सोनू, परमेश्वर मांझी, राघो प्रसाद, प्रमोद श्रीवास्तव, हसीब अख्तर, असरफ अली, मनोज जायसवाल,जटा शंकर सिंह, ज्ञासुदीन, धनंजय गिरि, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।