ग्रामीण विकास फाउंडेशन संस्था के संस्थापक द्वारा जरूरतमंदों को बांटे गए स्वेटर

ग्रामीण विकास फाउंडेशन संस्था के संस्थापक द्वारा जरूरतमंदों को बांटे गए स्वेटर

गोण्डा (ब्यूरो रिपोर्ट) : ग्रामीण विकास फाउंडेशन के संस्थापक शुभम त्रिपाठी ने जरूरतमंदों के 150 बच्चों को बांटे स्वेटर शनिवार को मनकापुर ब्लाक अंतर्गत किशुनदासपुर स्थित ग्रामीण विकास फाउंडेशन कार्यालय पर संस्था के संस्थापक इंजी० शुभम त्रिपाठी द्वारा आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित विशेष मुहिम के तहत स्वेटर्स भेंट किए गए। स्वेटर्स पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और उल्लास दिखाई दिया। इस संस्था के सस्थापक इंजी० शुभम त्रिपाठी है जोकि आए दिन जनहित के कार्यों के लिए कार्य करते है ।

        शुभम त्रिपाठी ने कहा कि हमारी फाउंडेशन कल्याण के मार्ग पर सदा अग्रसर है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर रहे आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग के बच्चे पढ़ लिखकर अपना भविष्य संवार सकें। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास फाउंडेशन समाज के उन लोगों की मदद करती है जो जीवन में आगे बढ़ना चाहते है लेकिन आर्थिक तंगी के चलते पीछे रह जाते है ऐसे गरीब बच्चों के लिए ग्रामीण विकास फाउंडेशन हमेशा लोगों की मदद में रहता है। आराध्या यादव, अमरजीत यादव, परी, आयूष आदि बच्चों के अभिभवकों ने संस्था के चैयरमैन का धन्यवाद ज्ञापित किया।