डीईओ ने स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना कक्षों का किया निरीक्षण
डीईओ ने स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना कक्षों का किया निरीक्षण
शाहजहाँपुर संवाददाता रिपोर्ट : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने रोजा मण्डी स्थित सेन्ट्रल वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन में बनाये गये स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना कक्षों में कराये जा रहे साफ-सफाई कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करा लिये जाये। उन्होने ईवीएम रख-रखाव एवं स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
डीईओ ने निर्देशित करते हुये कहा कि ईवीएम संरक्षित किये जाने हेतु स्ट्रॉग रूम के शेष सभी कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाये। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बिन्दुओं की गंभीरतापूर्वक जांच करते हुये निर्धारित मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। डीईओ ने स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना कक्षों में साफ-सफाई, मरम्मत एवं रंगई-पुताई इत्यादि कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने स्ट्रॉग रूम में मार्किंग करने के निर्देश भी संबधित अधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि स्ट्रॉग रूम में खिड़कियों, रोशनदानों को ठीक ढंग से बंद किया जाये। डीईओ ने चुनाव संबधित सभी कार्यो को निर्धारित समयनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिये।
रामलीला ग्राउंड पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल रामलीला ग्राउंड पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनपद में चतुर्थ चरण में 13 मई को मतदान सम्पन्न कराया जायेगा तथा 12 मई को पोलिंग पार्टियों की रावानगी रामलीला मैदान से की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि 11 मई को पोलिंग पार्टी रवानगी हेतु सभी वाहन मैदान में व्यवस्थित ढंग से खड़े हो जाये जिससे पोलिंग पार्टीयों की रवानगी में किसी प्रकार से विलम्ब न हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने सभी वाहनों पर समय से मार्किंग किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि साफ-सफाई व्यवस्था सहित मैदान का समतलीकरण करा लिया जाये। पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश पुलिस अधिरियों को दिये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त डॉ० विपिन कुमार मिश्रा, मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।