संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
बस्ती रिपोर्ट : दिनांक 5 अगस्त को जनपद बस्ती डॉ अजय की अधक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले 15 सूत्रीय न्यायोचित मांगों को पूरा किए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन पत्र विधायक सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बस्ती मंडल बस्ती सौंपा गया। जिसमें मुख्यतः स्वीकृत एवं क्रियाशील पदों पर स्थानांतरण नीति लागू किए जाने, बढ़ती हुई महंगाई के दृष्टिगत HRA, ग्रेड पे, DA (महंगाई भत्ता) लागू किए जाने हेतु, कर्मचारियों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस सुविधा, CHO के मानदेय एवं पीबीआई धनराशि की बढ़ोतरी, समस्त संविदा कर्मियों का मानदेय न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के अनुसार निर्धारित किए जाने हेतु (जैसे न्यूनतम मानदेय पर कार्यरत ANM) एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती में उम्र एवं कार्य अनुभव के आधार पर प्रथम वरीयता दिए जाने जैसे बिंदु सम्मिलित हैं। महामंत्री आनंद गौरव शुक्ल, राकेश पांडेय, शशि मौली रत्न पांडेय, विनय सिंह, उमेश कुमार, डॉ विकास गोंड, अरून वर्मा, आशीष पाण्डे, नरेंद्र कुमार, कोमल, जयंती गुप्ता, प्रियंका पाल आदि लोग मौजूद रहे।